बीते रविवार को #UttarPradesh के तमाम अखबारों में यह खबर छपी कि प्रदेश में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की कोई कमी नहीं है. यह खबर मुख्यमंत्री #YogiAdityanath और संपादकों की एक वर्चुअल बैठक के बाद सामने आई थी. जिसमें उपरोक्त सभी दावे किये गए थे. हालांकि न्यूज़लॉन्ड्री ने पाया कि यह दावे निराधार हैं.<br /><br />27 अप्रैल यानी मंगलवार को न्यूज़लॉन्ड्री की टीम #Ghaziabad में मौजूद थी. यहां के इंदिरापुरम में एक गुरुद्वारे द्वारा ऑक्सीजन लंगर चलाया जा रहा है. यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा थी. मरीजों के परिजन अलग-अलग अस्पतालों में भटकने के बाद यहां ऑक्सीजन की तलाश में पहुंच रहे थे, लेकिन यहां भी देर शाम तक किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला.<br /><br />Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social<br /><br />Follow and engage with us on social media: <br />Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi <br />Twitter: https://twitter.com/nlhindi <br />Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/